October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

गुलदार के हमले में घायल किशोर का कैबिनेट मंत्री ने जाना हाल

Spread the love

राजकीय दून अस्पताल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चिकित्सकों को दिए उचित उपचार के निर्देश

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय दून अस्पताल पहुंचकर बीती शाम गुलदार के हमले में जख्मी किशोर की कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए ताकीद किया।

गौरतलब हो कि रविवार शाम छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड के पास सुंधोवाली में रिस्पना नदी किनारे दोस्तों संग खेल बारह वर्षीय किशोर निखिल थापा के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया था। इस दौरान उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म हो गया। गनीमत रही कि उसके दोस्तों ने निखिल का पैर खींचकर किसी तरह गुलदार का निवाला बनने से बचा लिया था।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सरकार द्वारा घायल को 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है। मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र शेष राशि पीड़ित परिवार को देने के निर्देश दिए। कहा, सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

Loading

About The Author


Spread the love