राजकीय दून अस्पताल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने चिकित्सकों को दिए उचित उपचार के निर्देश
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजकीय दून अस्पताल पहुंचकर बीती शाम गुलदार के हमले में जख्मी किशोर की कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए ताकीद किया।

गौरतलब हो कि रविवार शाम छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड के पास सुंधोवाली में रिस्पना नदी किनारे दोस्तों संग खेल बारह वर्षीय किशोर निखिल थापा के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया था। इस दौरान उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म हो गया। गनीमत रही कि उसके दोस्तों ने निखिल का पैर खींचकर किसी तरह गुलदार का निवाला बनने से बचा लिया था।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, सरकार द्वारा घायल को 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दे दी गई है। मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र शेष राशि पीड़ित परिवार को देने के निर्देश दिए। कहा, सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश