बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। इधर काफी दिनों से राजाजी पार्क से जंगली हाथियों की आवाजाही धर्मनगरी हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है।
बीते दिनों रात के समय हाथियों का एक झुंड जगदीशपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास भागीरथी विहार कालोनी में आ धमका और कालोनी की एक सड़क से बेखौफ होकर चहलकदमी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। रात के समय हाथियों की चहलकदमी को देखते हुए स्थानीय बाशिंदों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसके चलते लोग रात में जागकर अपनी, राहगीरों की और अपने वाहनों की रक्षा करनी शुरू कर दी है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश