October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

…बस भगवान श्रीराम आने ही वाले हैं : मोदी

Spread the love

दशहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में लोगों को किया संबोधित

बोले, देश को जातिवाद के नाम पर बांटने वाली शक्तियों का दशहरे पर करें दहन

बेबाक दुनिया ब्यूरो

नई दिल्ली। भगवान श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का मंदिर सदियों की प्रतिष्ठा और संघर्ष के बाद भारतीयों की विजय का प्रतीक है।

उपरोक्त बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दशहरे के मौके पर दिल्ली के द्वारका में लोगों को संबोधित करते हुए कही। कहा, हम भारतीय भगवान श्रीराम की मर्यादा को भी अच्छी तरह से जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी बेहतर ढंग से जानते हैं।

कहा, भारत में दशहरे पर शस्त्र पूजा किसी की भी भूमि पर कब्जा करने के लिए नहीं की जाती है, बल्कि खुद की रक्षा के लिए की जाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी शस्त्र पूजा केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को रक्षा के लिए की जाती है।

उन्होंने कहा, भगवान श्रीराम के अयोध्या आने की उत्सव की शुरुआत तो विजयदशमी से ही शुरू हो गई थी। कहा, अगली रामनवमी पर अयोध्या में हर साल विश्व को खुशियां और सुख प्रदान करने वाला रहेगा। भगवान श्रीराम के अयोध्या में विराजने के अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। यह भी कहा जा सकता है कि प्रभु श्रीराम बस अब कुछ ही समय बाद आने ही वाले हैं।

कहा, दशहरा देश की हर बुराई पर देश प्रेम की विजय के रूप में ही मनाया जाना चाहिए। मोदी ने कहा, समाज से जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसी बुराइयों को आप लोगों को मिटाना होगा। कहा, रावण का दहन सिर्फ पुतले का दहन न हो बल्कि यह दहन उसे हर विकृति का हो जिसके चलते समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है।

कहा, रावण के दहन के साथ ही दहन उन शक्तियों का भी किया जाए जो जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर भारत को बांटने का प्रयास कर रही हैं। मोदी ने कहा, उन विचारों का भी दहन करें, जिनमें भारत का विकास नहीं, बल्कि स्वार्थ सिद्धि के ही भाव पूरी तरह से निहित रहते हैं।

Loading

About The Author


Spread the love