हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। मंगलवार की देर शाम हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित एक कॉलोनी में एक 10 वर्ष की बच्ची का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड स्थित शिवपुरम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की 10 वर्ष की बेटी फंदे पर झूल रही थी। उस समय घर पर मासूम बच्ची का छोटा भाई भी मौजूद था। बच्ची के भाई ने अपने पड़ोसियों को सूचना दी, जिस पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूछताछ शुरू की। बताया जाता है कि घटना के वक्त घर पर कोई परिजन मौजूद नहीं था। पुलिस ने पड़ोसियों से भी जानकारी इकट्ठा कर घर पर मौजूद बच्ची के छोटे भाई से भी पूछताछ कर रही है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश