January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

माफिया अतीक के अधिवक्ता को रंगदारी मांगने के मामले में किया गया गिरफ्तार

Spread the love

एसटीएफ की मदद से प्रयागराज पुलिस ने पहले लिया था हिरासत में, बाद में किया गिरफ्तार
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। शूटरों की गोलीबारी में कुछ माह पूर्व मारे गए माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को शनिवार की रात राजधानी के विभूति खंड के एक नामी होटल से प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ की मदद से पहले हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, विजय मिश्र के खिलाफ दो महीने पहले तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा प्रयागराज जिले के अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर कारोबारी ने दर्ज कराया था। इसी मामले में उनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।शनिवार की रात 11 बजे एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, बाद में गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया, प्रयागराज पुलिस ने विजय की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद वकील को दबोचकर प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया गया है। उधर, वकील के लोगों का आरोप है कि कुछ लोग एक कार से आए थे और स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए विजय मिश्र को अपने साथ लेकर चले गए।
गौरतलब हो कि विजय पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में 23 मई को लकड़ी कारोबारी सईद अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था। विजय पर कई जिलों में सात मुकदमे दर्ज हैं।

अतीक के भाई अशरफ के केस देखते थे
अधिवक्ता विजय मिश्र कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ के मुकदमे की पैरवी करते थे। कई मामलों में अतीक के भी मुकदमे लड़े। उनको माफिया अतीक का बेहद करीबी माना जाता है।

Loading

About The Author


Spread the love