May 20, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

पाकिस्तानियों पर धामी सरकार का चाबुक

Spread the love

सीएम ने अफसरों से यहां रह रहे पाकिस्तानियों को चिह्नित कर वापस उनके वतन भेजने का फरमान सुनाया

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। अब उत्तराखंड में निवास कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों की खैर नहीं। ऐसे लोगों पर प्रदेश की धामी सरकार ने चाबुक चलाते हुए चिह्नित कर वापस उनके वतन भेजने के सख्त निर्देश अफसरों को दिए।

शनिवार को मुख्य सेवक सदन में बैठक के दौरान उच्चाधिकारियों को प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए। सीएम ने कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी लाते हुए उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए।

साथ ही अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश अफसरों को दिए। सीएम ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा, प्रदेश में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाए।

कहा, यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए। कहा, साथ ही आम जनता को सतर्क रहने को जागरूक करने समेत संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए।

Loading

About The Author


Spread the love