July 8, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

प्रदेश में अब तक 180 अवैध मदरसे सील

Spread the love

हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में शनिवार को अवैध मदरसों पर कार्रवाई करते हुए तीन को किया सील


बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेशभर में अवैध संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शनिवार को हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में तीन अवैध मदरसे सील किए गए।

भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासनिक टीम ने हल्लू माजरा, मक्खनपुर और मोहितपुर गांवों में स्थित अवैध मदरसों पर कार्रवाई करते हुए सील किया। जांच में सामने आया कि ये मदरसे न तो मानकों पर खरे उतर रहे थे और न ही इनका पंजीकरण कराया गया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

धामी सरकार के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ राज्यभर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। भगवानपुर क्षेत्र में पहले भी कई अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। आज की कार्यवाही के साथ प्रदेश में अब तक कुल 180 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। सीएम ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून के दायरे से बाहर कोई भी संस्था संचालित नहीं होने दी जाएगी और कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Loading

About The Author


Spread the love