July 4, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

सदन में संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक के बीच तीखी नोकझोंक

Spread the love

प्रश्न काल के दौरान स्मार्ट सिटी के सवाल पर दोनों में भिड़ंत

विधायकों के प्रोटोकाल के उल्लंघन से स्पीकर खफा, किया तलब

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल में स्मार्ट सिटी के कार्यों के सवाल पूछने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक प्रीतम सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने स्मार्ट सिटी के बाबत सवाल पूछा कि स्मार्ट सिटी के जो बचे काम है उनमें कितना धन खर्च होना है। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया, करीब 250 करोड़ रुपये के लगभग काम होने अभी बाकी हैं। बताया, एक करोड़ 80 लाख रुपये के स्मार्ट टॉयलेट बनाए गए हैं।

बताया, स्मार्ट सिटी में एक हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित है, जिसमें से 500 करोड़ केंद्र और 500 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी। बताया, केंद्र सरकार से 394 करोड़ रुपये मिल चुके हैं और 241 करोड़ राज्य सरकार भी दे चुकी है।

मंत्री ने कहा, स्मार्ट सिटी के 22 में से 16 काम पूरे हो चुके हैं और 14 कंपनियां काम कर रही हैं। बहस में सत्ता पक्ष के विधायक विनोद चमोली, प्रदीप बत्रा ने भी भाग लिया। उधर, विधायक विनोद कंडारी के सवाल पर मंत्री ने बताया, 24 जून 2024 तक स्मार्ट सिटी परियोजना पूरी हो जाएगी। उधर, विधायकों के प्रोटोकॉल उल्लंघन से स्पीकर नाराज हो गईं और मुख्य सचिव को चैंबर में तलब किया।

Loading

About The Author


Spread the love