प्रश्न काल के दौरान स्मार्ट सिटी के सवाल पर दोनों में भिड़ंत
विधायकों के प्रोटोकाल के उल्लंघन से स्पीकर खफा, किया तलब
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल में स्मार्ट सिटी के कार्यों के सवाल पूछने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक प्रीतम सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने स्मार्ट सिटी के बाबत सवाल पूछा कि स्मार्ट सिटी के जो बचे काम है उनमें कितना धन खर्च होना है। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया, करीब 250 करोड़ रुपये के लगभग काम होने अभी बाकी हैं। बताया, एक करोड़ 80 लाख रुपये के स्मार्ट टॉयलेट बनाए गए हैं।
बताया, स्मार्ट सिटी में एक हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित है, जिसमें से 500 करोड़ केंद्र और 500 करोड़ रुपये राज्य सरकार देगी। बताया, केंद्र सरकार से 394 करोड़ रुपये मिल चुके हैं और 241 करोड़ राज्य सरकार भी दे चुकी है।
मंत्री ने कहा, स्मार्ट सिटी के 22 में से 16 काम पूरे हो चुके हैं और 14 कंपनियां काम कर रही हैं। बहस में सत्ता पक्ष के विधायक विनोद चमोली, प्रदीप बत्रा ने भी भाग लिया। उधर, विधायक विनोद कंडारी के सवाल पर मंत्री ने बताया, 24 जून 2024 तक स्मार्ट सिटी परियोजना पूरी हो जाएगी। उधर, विधायकों के प्रोटोकॉल उल्लंघन से स्पीकर नाराज हो गईं और मुख्य सचिव को चैंबर में तलब किया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश