July 4, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

एक फोन पर दो मिनट में आ जाती है पुलिस, मेरे दोस्त डीजीपी हैं

Spread the love

कार का शीशा तोड़कर शादी समारोह में चोरी के मामले में रुड़की पुलिस को यूपी के डॉक्टर ने सुनाई खरी खोटी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। सुनो! मिस्टर, मेरे दोस्त यूपी पुलिस में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) हैं, मेरे एक फोन पर पुलिस दो मिनट में मेरे पास चली आती है। अगर यही घटना यूपी में हुई होती तो फौरन पुलिस यहीं पर खड़ी होती।

ये कोई किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है, बल्कि धर्मनगरी हरिद्वार के रुड़की में उस समय सुनाई पड़ा, जब रविवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने यूपी के मुजफ्फरनगर से परिवार के साथ आए डॉक्टर प्रणव जैन ने स्थानीय पुलिस से कही। हुआ यूं कि प्रणव जैन गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर के मालिक अतुल जैन की बेटी की शादी में शामिल होने परिवार के साथ बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला आए थे।

उन्होंने कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर-छह पर खड़ी की थी। इसके बाद वह परिवार के साथ समारोह में शामिल होने चले गए। कुछ देर बाद कार से सामान लेने आए तो एक साइड की खिड़की का शीशा टूटा देखा। कार का गेट खोलकर देखा तो अंदर से 40 हजार की नकदी और करीब पांच लाख की क़ीमत के जेवर गायब थे। उन्होंने सूचना रिश्तेदारों को दी तो सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई। डॉक्टर ने गुस्से में पुलिस को खरीखोटी सुनाते हुए उपरोक्त बात कही। उधर, कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Loading

About The Author


Spread the love