July 10, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

पीएम के भाई ने किए बाबा केदार के दर्शन

Spread the love

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने की पंकज मोदी की अगवानी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने मंगलवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन कर बाबा का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक भी किया।

इसके पूर्व हेलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी ) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उनकी अगवानी की और तीर्थ पुरोहितों सहित मंदिर समिति ने पंकज मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पंकज मोदी सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे भगवान केदारनाथ की पूजा कर जनकल्याण की कामना की और देश की खुशहाली के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा।

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर समिति की ओर से पंकज मोदी को केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, विभूति और रुद्राक्ष की माला भेंट की। इस अवसर पर पंकज मोदी ने कहा, वह दो दशक से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते रहे है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय के लिए पंकज ने 2014-15 में विशेष पूजा और अनुष्ठान संपन्न करवाया था। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी की जीत राष्ट्र की जीत है।

वहीं, केदारनाथ यात्रा ने फिर से गति पकड़ी है। यहां रोजाना औसतन 10 हजार से अधिक की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या साढ़े बारह लाख के पार हो गई है। वहीं, बदरीनाथ धाम में 10 लाख पचपन हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए है। इस तरह 23 लाख से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं।

यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच मंगलवार को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी संग पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने केदारनाथ धाम की सुरक्षा एवं मंदिर व्यवस्था का संयुक्त रूप से जायजा भी लिया और सुरक्षा में तैनात जवानों और मंदिर कर्मियों से बातचीत की।

इस मौके पर केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार, रिलायंस इनर्जी के एचआर हेड बुद्ध सागर, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, कुलदीप धर्म्वाण और ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Loading

About The Author


Spread the love