July 8, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैंण प्रेम

Spread the love

केदारनाथ विस उपचुनाव में प्रचार करने के बाद बिना प्रोटोकॉल और बिना सुरक्षा के गैरसैंण पहुंचे धामी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विस क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद अचानक बिना प्रोटोकॉल और सुरक्षा के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंच गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विस क्षेत्र के उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन पहुंचे और कई कार्यक्रमों एवं संवाद में हिस्सा लेने के बाद रुद्रप्रयाग के कालीमठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद बिना किसी प्रोटोकॉल और सुरक्षा के अचानक गैरसैंण पहुंच गए। मुख्यमंत्री धामी के इस अप्रत्याशित आगमन की खबर जैसे ही गैरसैंण के अधिकारियों को मिली, वे हैरान रह गए।

यह इसलिए भी खास है, क्योंकि राज्य गठन के बाद से अब तक किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम या सूचना के गैरसैंण का दौरा नहीं किया, लेकिन मुख्यमंत्री धामी का बार-बार गैरसैंण आना उनके इस क्षेत्र के प्रति विशेष संवेदनशीलता और लगाव को दर्शाता है। यह उनके नेतृत्व की समर्पित सोच और जमीनी जुड़ाव को रेखांकित करता है।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री धामी का गैरसैंण का यह दौरा बिना किसी सरकारी कार्यक्रम या विधानसभा सत्र के हुआ, जो इस बात का प्रतीक है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों को लेकर न केवल सजग हैं, बल्कि उन्हें प्राथमिकता भी दे रहे हैं।

Loading

About The Author


Spread the love