July 10, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

ब्रह्मकमल टोपी छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क महाकुंभ में छाई

Spread the love

पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान

केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी और विकास पर आधारित पुस्तक भेंट की

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), देहरादून चैप्टर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का राजधानी रायपुर में सम्मान कर केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी और प्रदेश के विकास पर आधारित पुस्तक भेंट की।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 से 23 दिसंबर तक पीआरएसआई का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। देहरादून चैप्टर के सदस्य भी इस अधिवेशन में प्रतिभाग कर रहे हैं। चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारणियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष एएम त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उन्हें बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर उत्तराखंड के चार धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए शीतकालीन यात्रा शुरू की गई है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री को उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सम्मान के लिए पीआरएसआई का आभार जताया। उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की और उत्तराखंड में बिताए गए दिनों की यादें साझा करते हुए कहा, देवभूमि उत्तराखंड के प्रति हर देशवासी के मन में अपार श्रद्धा है।

इस मौके पर उत्तराखंड के विकास कार्यों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही उत्तराखंड के सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका संकल्प सतत विकास का वितरित की गई। उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का प्रतीक मानी जाने वाली ब्रह्म कमल टोपी ने पीआरएसआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में खास पहचान बनाई। पीआरएसआई देहरादून के सभी सदस्यों ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर अधिवेशन में प्रतिभाग किया।

साथ ही अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी टोपी भेंट की। अधिवेशन में दूसरे राज्यों से आए सभी लोगों ने ब्रह्मकमल टोपी की प्रशंसा की। उत्तराखंड के पारंपरिक प्रतीक ब्रह्मकमल जो राज्य का राजकीय पुष्प है, को इस टोपी के डिजाइन में खूबसूरती से उकेरा गया है। यह टोपी न केवल उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती है, बल्कि इसे पहनने वाले को भी अपनी जड़ों से जोड़ती है।

ये रहे मौजूद

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक, पीआरएसआई देहरादून के सदस्य वैभव गोयल, अनिल वर्मा, अजय डबराल, महेश, दीपक कुमार, ईशान और काजल आदि।

Loading

About The Author


Spread the love