हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र में अंकित का शव श्मशान घाट के पास चाकुओं से गुदा हुआ 22 फरवरी को मिला था
इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था मुठभेड़ में घायल 10 हजार का इनामी बदमाश रोहित, अस्पताल में हुआ भर्ती
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के मंगलौर थानांतर्गत बुधवार को रात आठ बजे पुलिस मुठभेड़ में अंकित हत्याकांड में फरार चल रहा बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में दाखिल कराया है। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

ज्ञात हो कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी कपिल की बीते वर्ष हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने झबीरन गांव के अंकित के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। जमानत पर बाहर आने के बाद अंकित का 22 फरवरी को गांव के पास श्मशान घाट पर चाकुओं से गुदा शव मिला था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले का खुलासा करते हुए कपिल के पिता समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि कुरड़ी गांव निवासी रोहित फरार चल रहा था।
पुलिस का कहना था कि कपिल के पिता ने चार लाख रुपये में अंकित की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली कि रोहित तांशीशीपुर गांव के पास गंगनहर की पटरी से कहीं जा रहा है। सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस गंगनहर पटरी किनारे पहुंची और बाइक से जा रहे रोहित को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में रोहित के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर गिर गया।
बाद में पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। बताया, रोहित ने ही अंकित की हत्या की सुपारी ली थी और हत्याकांड का मास्टर माइंड था। एसएसपी ने बताया, रोहित के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश