बेबाक ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून में जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों और अन्य वाहनों को चार्ज करने के लिए नौ स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।



देहरादून के डीएम सविन बंसल और नगर निगम अफसरों की बैठक में इन जगहों का चुनाव किया गया। सबसे पहले शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक के बाद डीएम ने बताया, शहर में चयनित स्थानों पर फास्ट चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे, जिनमें प्रति वाहन चार्ज करने के लिए 45 से 50 मिनट का समय लगेगा। एक प्वाइंट पर अधिकतम दो वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।
बताया, इन चार्जिंग प्वाइंट को इस्तेमाल करने के इच्छुक व्यक्ति एप से यह पता कर सकेंगे कि किस सेंटर पर चार्जिंग स्लॉट खाली है। बैठक में नगर आयुक्त, गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उपजिलाधिकारी सदर हरि गिरि, गोपाल राम बिनवाल, अनुज, सीओ ट्रैफिक, डीसी उनियाल, बीएस असवाल आदि मौजूद रहे।
यहां बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट
पेटल पार्क के सामने घंटाघर के निकट, गांधी पार्क के निकट, पैसेफिक हिल्स, राजपुर रोड के निकट, आईटी पार्क के निकट, महाराणा प्रताप चौक के निकट, आईएसबीटी के निकट, बल्लूपुर चौक के निकट, रिस्पना पुल, आईएसबीटी रोड, विधानसभा के निकट, अजबपुर फ्लोईओवर और मॉल ऑफ देहरादून के निकट।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश