भारतीय ओलंपिक संघ ने शीतकालीन खेलों की उत्तराखंड को दी मेजबानी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को दी है। इसके तहत अब औली में शीतकालीन खेलों का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक होगा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने अगले साल जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबारी उत्तराखंड को देने की मंजूरी दी है। यदि समय पर बर्फबारी हुई तो औली में 29 जनवरी से सीनियर नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता होंगी। खेलों को लेकर देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में औली में शीतकालीन खेलों को लेकर चर्चा की गई।
विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया, पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग औली में राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बताया, 29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में सीनियर राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड, नोडिक, स्की माउंटेनिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
बैठक में विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्षमणी व्यास, संरक्षक लक्ष्मण मेहता, विकेश डिमरी, पर्यटन अधिकारी चमोली बृजेश पांडे, किशोर डिमरी, ओलंपिक एसोसिएशन के शिवा केशवन वर्चुअली जुड़े।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश