October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

उत्तराखंड के चार जिलों के 17 स्थानों के नाम सरकार ने बदले

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं का हवाला देकर किया नामों में परिवर्तन का एलान

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर चलते हुए अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को जनभावनाओं का हवाला देते हुए प्रदेश के चार जिलों के 17 स्थानों के नाम में परिवर्तन करने का एलान कर राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जिले के पांच ब्लॉक और एक नगर निगम क्षेत्र के स्थानों के नामों में तब्दीली का एलान किया। इसके अलावा देहरादून जिले के विकासनगर, सहसपुर ब्लॉक और दून नगर निगम के चार क्षेत्रों के नाम बदल दिए गए। इसके अलावा नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के एक-एक स्थान का नाम बदल दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित कई स्थानों के नाम में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है, जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।

इनके बदले गए नाम

हरिद्वार जनपद : भगवानपुर ब्लॉक का औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर, बहादराबाद ब्लॉक का गाजीवाली अब आर्यनगर, चांदपुर अब ज्योतिबाफूले नगर, नारसन ब्लॉक का मोहम्मदपुर जट अब मोहनपुर जट, खानपुर कुर्सली अब आंबेडकर नगर, खानपुर ब्लॉक का इदरीशपुर अब नंदपुर और खानपुर अब श्रीकृष्णपुर, रुड़की ब्लॉक का अकबरपुर फाजलपुर अब विजय नगर, रुड़की नगर निगम का आसफनगर अब देवनारायण नगर और सलेमपुर राजपूताना अब शूरसेन नगर के नाम से जाना जाएगा।

देहरादून जनपद : दून नगर निगम का मियांवाला अब रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक का पीरवाला अब केसरीनगर और चांदपुर खुर्द अब पृथ्वीराज नगर, सहसपुर ब्लॉक का अब्दुल्लापुर अब दक्षनगर के नाम से जाना जाएगा।

नैनीताल जनपद : नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग अब गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

ऊधमसिंह नगर जनपद : नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी अब कौशल्यापुरी।

Loading

About The Author


Spread the love