October 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

चारधामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करें : सीएम

Spread the love

शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में किराये में मिलेगी 10 फीसदी छूट

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अफसरों को केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करने के निर्देश देते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार को भी कहा।

कहा, इन शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में रुकने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाए। सीएम अगले सप्ताह शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे। सीएम ने देवभूमि उत्तराखंड के रजत उत्सव वर्ष में सशक्त उत्तराखंड की कार्ययोजना के लिए सभी विभागों को अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। इसकी समीक्षा भी मुख्यमंत्री अगले सप्ताह करेंगे।

सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड राज्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों की अपेक्षाओं और आशाओं के अनुरूप राज्य को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश की देवतुल्य जनता के सहयोग से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने कि लिए सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली जल्द बनाई जाए।

धामी ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को निर्देश दिए कि रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों में पुलिस बल भी बढ़ाया जाए। देवभूमि को वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को गहन अभियान चलाने के निर्देश दिए। नशीले पदार्थों को बेचने वालों पर नियमित निगरानी रखने और इसमें संलिप्त पाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

सीएम ने किराये पर रह रहे बाहरी लोगों का नियमित सत्यापन करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री धामी जल्द ही जनपदों का भ्रमण और रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनसुनवाई के साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण और नगर निकायों और सरकारी कार्यालयों में व्यवस्थाओं और स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके लिए उन्होंने रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान और उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी।

Loading

About The Author


Spread the love