
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। राजधानी के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में पंजाब की सिफ़्त कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने भी सोना जीता।
महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में पंजाब की ही अंजुम मौदगिल ने रजत, जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रपोले ने कांस्य हासिल किया। इस कड़े मुकाबले में भारत की शीर्ष निशानेबाजों ने भाग लिया। सिफ़्त कौर सामरा ने 461.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंजुम मौदगिल ने 458.7 के स्कोर के साथ रजत और सुरभि भारद्वाज रपोले ने 448.8 के स्कोर के साथ कांस्य हासिल किया।
उधर, पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सर्विसेज के रविंदर सिंह ने रजत और सर्विसेज के ही गुरप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीता। सोना जीतने के बाद जोनाथन एंथनी ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने यह फाइनल जीता। फाइनल में सभी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और बेहतरीन निशानेबाज हैं। उनके बीच स्वर्ण पदक जीतना वाकई गर्व की बात है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश