पिरान कलियर स्थित साबिर पाक के सालाना उर्स के संपन्न होने पर की सफाई
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के पिरान कलियर स्थित साबिर पाक का सालाना उर्स संपन्न होने के बाद पंजाब के अकीदतमंद जायरीनों के जत्थे ने दरगाह परिसर और बाजारों की सफाई कर पूरे दरगाह परिसर को पानी से धोया।




पंजाब के इस जत्थे को लोग उनके जज्बे को सलाम करते दिखे। कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में हर साल पंजाब के बटाला शहर से सांई बाबा मिस्सी शाह के नेतृत्व में अनुयायियों का सैकड़ों लोगों का जत्था कलियर पहुंचता है और उर्स में खिदमत को अंजाम देता है। उर्स में रोजाना लंगर चलाते हैं।
उर्स में साफ सफाई का यह सिलसिला पिछले करीब 38 वर्षों से लगातार चला आ रहा है। सांई बाबा मिस्सी शाह ने बताया, हर साल साबिर पाक के उर्स में सेवा करने आते हैं। कहा, सेवा से बढ़कर कोई महजब नहीं हैं। मजहब का काम दूरियां बढ़ाना नहीं, सेवा भाव से एक दूसरे को नजदीक लाना है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश