अभिनेत्री ने बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। मंगलवार को बालीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स उर्वशी रौतेला ने पारिवारिक सदस्यों संग बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। अभिनेत्री ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर प्रशंसकों संग फोटो भी खिंचवाए।



इस अवसर पर उन्होंने कहा, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन से अविभूत हूं। उन्होंने श्रद्धालुओं से चारधाम यात्रा पर आने के लिए भी कहा। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार की मूल निवासी बालीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला वर्तमान में मुंबई में निवास कर रही हैं। उन्होंने सिंह साब द ग्रेट और सनम रे समेत कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया है। इससे पहले उन्होंने कई ब्यूटी कांटेस्ट के खिताब भी जीते हैं।
मंगलवार सुबह बालीवुड अभिनेत्री पहले केदारनाथ धाम पहुंची और पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक भी किया। उनके साथ उनकी मां मीरा रौतेला और भाई यशराज रौतेला भी थे। पूजा-अर्चना के बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने अभिनेत्री और उनके परिजनों को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।
इस मौके पर पुजारी शिवशंकर लिंग, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण समेत तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे। उधर, बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया, केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद बालीवुड अभिनेत्री दोपहर को बदरीनाथ धाम पहुंचीं और भगवान के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने अभिनेत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया।
ये रहे मौजूद
मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, तीर्थ पुरोहित मौनू पंचभैया, जेई गिरीश रावत, डॉ. हरीश गौड़, अजीत भंडारी, योगंबर नेगी और हरीश जोशी आदि।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश