November 4, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भगवा साड़ी पहन संगम में लगाई डुबकी

Spread the love

स्नान के बाद बोलीं आश्रम फेम ईशा गुप्ता, महाकुंभ में एक सनातनी बनकर आई हूं डुबकी लगाने

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ अपनी मां और सामाजिक कार्यकर्ता रेखा गुप्ता के साथ पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और आश्रम सीरीज फेम ईशा गुप्ता पूरे सनातनी रंग में नजर आईं। भगवा साड़ी पहन कर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

इस दौरान उन्होंने कहा, वह महाकुंभ में एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं, बल्कि सनातनी बनकर आई हूं। कहा, मेरी
अध्यात्म में गहरी आस्था है। कहा, उन्हें पता है कि ऐसा मौका उन्हें ही नहीं किसी अन्य को भी दोबारा मिलने वाला नहीं है। यह महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है और 144 साल बाद धरती पर आज मौजूद कम ही इंसान होंगे जो जिंदा रहेंगे।

इस दौरान ईशा को देखने के लिए संगम घाट पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ईशा गुप्ता ग्लैमरस लुक और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ईशा गुप्ता ने लोगों के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से भी मुलाकात की। अपनी मां और सामाजिक कार्यकर्ता रेखा गुप्ता के साथ महाकुंभ पहुंचीं ईशा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के नंदी सेवा संस्थान के शिविर में भी पहुंचीं।

ईशा ने यूपी सरकार द्वारा महाकुंभ में की गईं उम्दा व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए लोगों से यहां एक बार जरूर आने का आह्वान किया। कहा, यूपी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। व्यवस्था इतनी सुदृढ़ है कि लोग खुद ही लाइन से आ और जा रहे हैं। किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। अपील की कि यदि आप सनातन धर्म को फॉलो करते हैं तो हर-हर महादेव का नारा लगा यहां चले आइए।

ईशा का बॉलीवुड का सफर

साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर चुकीं ईशा गुप्ता ने भट्ट कैंप की फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद फिल्म ‘राज 3’ और ‘चक्रव्यूह’ में नजर आईं। फिल्म ‘हमशक्ल’ में दिखीं, जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। ईशा चार साल से बड़े पर्दे से गायब हैं। हालांकि, ‘नकाब’ और प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम 3’ में नजर आई थीं। ईशा बहुत जल्द ‘मर्डर 4’, ‘देसी मैजिक’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में दिखेंगी।

Loading

About The Author


Spread the love