महिला संतों ने परी अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर जाग्रत चेतना गिरी का किया चयन
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बुधवार को हरिद्वार में महिला संतों ने यूपी के प्रयागराज कुंभ के पहले अपने लिए अखाड़ों की तर्ज पर अलग से अमृत स्नान समेत तमाम सुविधाओं की मांग की है।



इससे पूर्व भूपतवाला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और संतों के पूरे रीति रिवाज से पारी अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर पद पर जाग्रत चेतना गिरी का पट्टाभिषेक किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरुष प्रधान अखाड़ों की तरह उन्हें भी प्रयागराज कुंभ में सभी सुविधाएं देते हुए सम्मान का अधिकार मांगा। कहा, महिला संत भी देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं।
गौरतलब हो कि प्रयागराज कुंभ के पहले एक बार फिर महिला संतों ने इस मुद्दे को धार दे दिया है। महिला संतों और सभी 13 अखाड़ों के बीच में इस मुद्दे पर कई बार तकरार हुई। खुद को देश की आधी आबादी का प्रतिनिध बताने वाली महिला संतों की संख्या भी कम नहीं है। हरिद्वार, वृंदावन, प्रयागराज, वाराणसी समेत देश के कई हिस्सों में हजारों महिला संत हैं ।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश