July 17, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

यूपी से आया कुट्टू का आटा…110 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

Spread the love

फूड प्वाइजनिंग होने से हुए बीमार, दून, कोरोनेशन और एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज

अस्पताल में भर्ती बीमारों को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से राजधानी आया मिलावटी कुट्टू का आटा 110 से ज्यादा लोगों को सोमवार को बीमार कर गया। कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से सभी बीमार हो गए और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय कोरोनेशन और एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को देखने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी पहुंचे।

मिलावटी कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से बीमार हुए लोगों को उल्टी, सिरदर्द और शरीर में कंपन होने की शिकायत हुई। इसके बाद परिजनों ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय कोरोनेशन और महंत इंदिरेश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फूड प्वाइजनिंग से कोरोनेशन अस्पताल में 66, दून मेडिकल कॉलेज में 44 और कई को महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद शासन के आदेश पर पुलिस और खाद्य विभाग नींद से जागा और पूरे प्रदेश में छापेमारी शुरू की।

राजधानी में 110 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग होने और अस्पतालों में भर्ती होने की जानकारी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और सभी का हाल जान शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सीएम ने डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को अस्पतालों में भर्ती लोगों को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए। कहा, जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज का पूरा प्रबंध करने के भी निर्देश अफसरों को दिए। कहा, सहारनपुर से जिस दुकान के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, वह दुकान सील कर दी गई है।

बताया, सील दुकान से जिन अन्य दुकानों के लिए कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है, उनको भी सूचना दे दी गई है। साथ ही सहारनपुर के जिला प्रशासन को भी जानकारी दी गई है। कहा, स्वास्थ्य सचिव को पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई को कहा गया है। इस मौके पर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय, डीएम सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अफसर मौजूद थे।

वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे और फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल को निर्देश दिए। कहा, मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए प्रशासन को दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा, बख्शा नहीं जाएगा।

अस्पतालों में मजिस्ट्रेट तैनात

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन और महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों के बेहतर उपचार, सुगम सुविधा और इलाज के दौरान उनके परिजनों एवं अस्पताल प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित करने आदि के लिए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

Loading

About The Author


Spread the love