July 12, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

इकबालपुर-नांगल परियोजना किसानों के लिए संजीवनी बनेगी : त्रिवेंद्र

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

लखनऊ। मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर इकबालपुर नांगल परियोजना के संबंध में यूपी सरकार की सहमति को लेकर बात की और प्रस्ताव सौंपा।

सांसद त्रिवेंद्र ने कहा, इस परियोजना के धरातल पर उतरने से जहां उत्तराखंड की 15,280 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी, वहीं उत्तर प्रदेश की 17,850 हेक्टेयर कृषि भूमि भी लाभान्वित होगी। इस परियोजना को खरीफ चैनल के नाम से प्रस्तावित किया गया है। कहा, हरिद्वार के भगवानपुर, बहादराबाद और रुड़की क्षेत्र के हजारों किसानों को परियोजना से सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा। साथ ही यूपी के सहारनपुर के बलियाखेड़ी और नांगल क्षेत्र के किसानों के लिए भी परियोजना बेहद उपयोगी साबित होगी।

रावत ने कहा, इस योजना में हरिद्वार जनपद के 74 गांवों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ पहुंचेगा, जबकि उत्तर प्रदेश के 85 गांव लाभ के दायरे में आएंगे। कहा, इस परियोजना के निर्माण से हरिद्वार जनपद की 2,48,358 आबादी को खेती किसानी में महत्वपूर्ण लाभ हासिल होगा, जबकि उत्तर प्रदेश की 2,25,900 की आबादी लाभ प्राप्त करेगी। कहा, परियोजना में सिंचाई नहर की कुल लंबाई 72.8 किमी प्रस्तावित की गई है, जिसमें 35 किमी का उत्तराखंड का हिस्सा है। कहा, परियोजना किसानों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

Loading

About The Author


Spread the love