October 28, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मादा भालू और बच्चे की मौत

Spread the love

पोस्टमार्टम के बाद शवों को जलाया, प्लांट कर्मियों ने दी वन विभाग को सूचना

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। चमोली जिले के गोपेश्वर नगर क्षेत्र के पास बुधवार को नमामि गंगे के एसटीपी पर लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई है। वन प्रभाग की टीम ने दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद जला दिया है।

बुधवार को नमामि गंगे के कर्मचारियों ने केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में दो भालुओं के करंट से मौत की सूचना दी। इसके बाद डीएफओ तरुण एस और एसडीओ जुगल किशोर चौहान मौके पर पहुंचे और दोनों भालुओं को रस्सी के सहारे मुक्त करा दोनों का पोस्टमार्टम कराया और जला दिया।

एसडीओ ने बताया, मादा भालू छह साल की, जबकि बच्चा 11 माह का था। बताया, घटना मंगलवार की रात हुई। भालू का बच्चा आगे पड़ा था, जिससे प्रतीत होता है कि पहले बच्चा करंट से झुलसा, फिर मां बचाने पहुंची तो वह भी चपेट में आ गई।

Loading

About The Author


Spread the love