July 12, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

भारत ने 12 साल बाद जीती आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी

Spread the love

दुबई में खेली गई आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी-2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

शानदार पारी खेलने पर रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड के रचिन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

बेबाक दुनिया डेस्क

नई दिल्ली। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने ट्रॉफी पर 12 साल बाद कब्जा जमाया, जबकि सातवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया।

फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने, जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को पूरे टूर्नामेंट में 263 रन बनाने और तीन विकेट हासिल करने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पूर्व न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 53 रन बनाए।

इसके साथ ही रचिन रविंद्र ने 37 और ब्रेसवेल ने 41 रन की पारी खेली। कप्तान मिचेल सैंटनर ने आठ रन बनाए। भारत की ओर से स्पिनरों ने फिर दमदार प्रदर्शन किया है। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन देकर दो-दो, जबकि रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत ने न्यूजीलैंड के स्कोर को 49वें ओवर में छह विकेट खोकर पूरा कर लिया। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी।

गिल के 31 रन पर आउट होने के बाद खेलने आए विराट कोहली एक रन बना एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित भी 83 गेंद में 76 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और तीन छक्के जड़े। इसके बाद श्रेयस अय्यर 48, अक्षर पटेल 29 और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने छह गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच और ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पहले वर्ष 2002 और वर्ष 2013 में भारत ने यह ट्रॉफी जीती थी।

Loading

About The Author


Spread the love