October 27, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

शीतकालीन यात्रा को लेकर भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं : धामी

Spread the love

मुुख्यमंत्री धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पूजा कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

पांडव नृत्य में हुए शामिल, अफसरों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। राज्य सरकार द्वारा सभी संबंधित अफसरों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शीतकालीन यात्रा को लेकर भी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। आगामी दिनों में यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी की जानी है।

उपरोक्त बात शनिवार को मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए कही। इस दौरान धामी ने मंदिर परिसर में आयोजित पांडव नृत्य में शामिल हुए।संबोधित करते हुए कहा, सरकार चार धाम यात्रा समाप्त होते ही आगामी यात्रा की तैयारी में जुट गई है। शीतकालीन यात्रा में भी लोगों को काम मिले, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।

‘पीएम के संकल्पों को सरकार पूरा कर रही’

कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। अब राज्य सरकार उनके संकल्पों को पूरा कर रही है। कहा, नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की सूची में उत्तराखंड प्रथम स्थान में आया है। राज्य में बेरोजगारी दर घटी है। जीएसटी संग्रह में बेहतर प्रदर्शन किया है। जीएसडीपी में भी राज्य 1.3 गुणा की वृद्धि की है। राज्य में बीते तीन सालों में अब तक 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

‘सरकार जल्द सशक्त भू-कानून लाएगी’

कहा, जल्द ही राज्य सरकार भू-कानून लाने वाली है। कहा, रुद्रप्रयाग क्षेत्र के सभी मंदिरों के सुंदरीकरण के कार्य को शीघ्र ही आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रविवार को हम केदार की इस भूमि से शीतकालीन चार धाम यात्रा की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने ने नवनिर्वाचित केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल को उप चुनाव में विजय बनाने पर जनता का आभार जताते हुए कहा, केदारनाथ क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाया गया है।

‘घोषणाओं को जल्द धरातल पर उतारा जाएगा’

कहा, ऊखीमठ क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की गई हैं, जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। केदार घाटी में आई आपदा के बाद अनेक निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वर्ष जुलाई में आई आपदा के दौरान वे सभी लोगों के साथ स्वयं जनता के बीच में मौजूद रहे। कहा, आपदा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को भी जल्द शुरू किया गया था। कहा, रुद्रप्रयाग जनपद को आदर्श जनपद के रूप में पहचान मिले, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

‘केदार घाटी की महिलाएं नवाचार को दे रहीं बढ़ावा’

कहा, केदार घाटी में महिलाएं निरंतर नवाचार को बढ़ावा दे रही हैं। बहनों द्वारा एक से बढ़कर एक गुणवत्तापूर्ण और अच्छी पैकिंग के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज हमारे स्थानीय उत्पादों की मांग देश-दुनिया में हो रही है। कहा, स्वयं सहायता समूह, कई संगठनों एवं आमजन संग मिलकर इस क्षेत्र में विकास एवं समृद्धि का नया अध्याय स्थापित करने का काम करेंगे।

ये रहे मौजूद

विधायक भरत सिंह चौधरी, आशा नौटियाल, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार आदि।

Loading

About The Author


Spread the love