July 15, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

आंगन से डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गई यूपी की महिला, गिरफ्तार

Spread the love

सही सलामत मिली मासूम, पुलिस की तत्परता से कुछ घंटे बाद त्रिवेणी घाट में महिला के गोद से ढूंढ निकाला

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने सजगता दिखाते हुए रविवार को वारदात के कुछ घंटे बाद घर के आंगन से चोरी एक डेढ़ साल की बच्ची को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से एक उत्तर प्रदेश की महिला के पास से ढूंढ निकाला।

अभी महिला द्वारा बच्ची को चुराने का मकसद पुलिस पता नहीं कर पाई है। उधर, शहर में बच्चा चोरी की घटना से स्थानीय लोग सकते में हैं। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के छतईखेला निवासी और वर्तमान में ऋषिकेश के मायाकुंड में रहने वाले संजय ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी डेढ़ साल की बेटी रिवांशी घर के आंगन से सुबह करीब 11.30 बजे गायब हो गई है। वारदात के समय बच्ची की मां बर्तन धो रही थी।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर शहर में खोजबीन शुरू कर दी। साथ ही घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला। पुलिस की एक टीम के साथ परिजन भी थे। यह टीम बच्ची की तलाश करते हुए जैसे ही त्रिवेणी घाट पहुंची उसी समय एक महिला की गोद में एक बच्ची दिखी तो पुलिस ने महिला को रोका। इस दौरान परिजनों ने बच्ची की शिनाख्त रिवांशी के रूप में की।

बच्ची को सही सलामत पाकर जहां परिजन खुश हो गए, वहीं पुलिस महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। यहां पर पूछताछ में महिला ने अपना नाम नितेश कुमारी निवासी ग्राम दानीपुर, थाना पिहानी, हरदोई, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने बताया, उक्त महिला कुछ दिनों से त्रिवेणी घाट पर रह रही थी। महिला ने किस उद्देश्य से बच्ची को चुराया, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। महिला के खिलाफ बच्ची को अगवा करने के केस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Loading

About The Author


Spread the love