बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने बदरी और केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए।
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम के लिए जहां दो करोड़ 51 लाख रुपये, वहीं केदारनाथ धाम के लिए भी दो करोड़ 51 लाख रुपये का चेक बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा। इस बाबत अजेंद्र अजय ने बताया, प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी सुबह पहले बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे, इसके बाद बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे।








केदारनाथ धाम में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत किया। बताया, दोनों धामों के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पांच करोड़ की धनराशि दानस्वरूप दी है। उधर, मुंबई से मुकेश अंबानी अपने निजी विमान से सुबह 7.35 बजे जौलीग्रांट हवाई पट्टी पर पहुंचे और यहां से सुबह 8.20 बजे दो हेलीकॉप्टरों से बदरीनाथ के लिए प्रस्थान किया। दोनों धामों के दर्शनों के बाद जौलीग्रांट हवाई पट्टी पहुंचे और फिर अपने निजी विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश