June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

खाने को अशुद्ध करना निंदनीय, पर वीडियो की भी हो जांच : मौलाना

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

हरिद्वार। खाने-पीने की चीजों को अशुद्ध करने के कई मामले सामने आने के बाद रविवार को ज्वालापुर में मुस्लिम धर्मगुरुओं और समाज के मुअज्जिज लोगों ने बैठक कर जहां ऐसे मामलों की निंदा की, वहीं वायरल हो रहे ऐसे वीडियो के उद्देश्य को लेकर भी सवाल खड़ा किया।

धर्मनगरी के ज्वालापुर के ईदगाह रोड स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में जमीयत उलेमा ए उत्तराखंड के सदर मौलाना आरिफ कासमी ने बैठक में कहा, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा भोजन को अशुद्ध करने के वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। कहा, इससे जहां मुस्लिम समाज की छवि खराब हो रही, वहीं समाज में एक गलत संदेश भी जा रहा है।

कहा, कहीं ऐसा तो नहीं कि साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच सौहार्द, एकता और भाईचारे को समाप्त कर बांटने की कोशिश की जा रही हो। कहा, इससे सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रसारित हो रहे वीडियो की तह तक जाने की जहां प्रशासन और सरकार से मांग की गई, वहीं ऐसी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा भी की गई।

Loading

About The Author


Spread the love