June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

गंगा में डूबने से गुजरात के दो बच्चों की मौत

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में गुजरात से आए एक परिवार के दो बच्चों की नहाते समय बुधवार को सुबह गंगा में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

गुजरात प्रांत के तापी जिले के बाजीपुर गांव निवासी विपुल भाई पवार परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए आए थे और सुबह उत्तरी हरिद्वार में परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे। इसी बीच उनकी बेटी प्रत्युषा (13) और बेटा दर्श (6) गंगा की तेज धार में बहने लगे। परिवार ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन दोनों डूबकर लापता हो गए।

बच्चों के गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कुछ ही घंटे के अंदर दोनों बच्चों के शव गंगा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया, दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Loading

About The Author


Spread the love