इस साल 19,436 देशी-विदेशी पर्यटकों ने घाटी का किया दीदार, करीब चालीस लाख के आसपास मिला राजस्व
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी दीपावली के दिन बृहस्पतिवार को पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई। अब अगले साल (2025) एक जून को देशी विदेशी पर्यटकों के लिए खोली जाएगी।




पार्क प्रशासन के मुताबिक, इस वर्ष घाटी में जहां 19,436 देशी और विदेशी पर्यटकों ने घाटी पहुंचकर सैकड़ों प्रजाति के फूलों का दीदार किया, घाटी में पहुचे पर्यटकों से पार्क प्रशासन को 39,39,250 रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ। गौरतलब हो कि फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को देशी और विदेशी शैलानियों के लिए बंद कर दी जाती है। इसके बाद हर साल एक जून को फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोला जाता है। घाटी मे इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में पर्यटकों की संख्या मे इजाफा हुआ है।


इस बाबत फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया, घाटी में इस वर्ष 19,436 देशी और विदेशी पर्यटक पहुचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक शामिल है। बताया, विभाग को 39,39,250 का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। चेतना के मुताबिक, घाटी में वन्य जीवों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन की ओर से पांच टैप कैमरों को भी लगाया गया है। उसके साथ ही समय-समय पर विभाग की टीम निरीक्षण के लिए घाटी पहुंचेगी।





More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश