June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

चारोंधाम समेत मसूरी और चकराता में बर्फबारी

Spread the love

मौसम ने अचानक मारी पलटी, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फ की चादर बिछी

केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी से तापमान माइनस 11 डिग्री तक पहुंच गया

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। सोमवार को सुबह से ही मौसम ने गढ़वाल मंडल में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। राजधानी देहरादून में जहां हल्की बूंदाबांदी के बीच सूर्य देवता के दर्शन लोगों को नहीं हुए, वहीं शाम भी बिना सूर्य देवता के दर्शनों के गुजर गई।

उधर, गढ़वाल मंडल में स्थित चारोंधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सुबह से बारिश जहां शुरू हो गई थी, वहीं दोपहर बाद बर्फबारी भी शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी थी। चारों धामों में ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी के चलते कुछ देर में ही पहाड़ियों ने जहां बर्फ की चादर ओढ़ ली थी, वहीं बारिश होने से कड़ाके की ठंड भी पड़नी शुरू हो गई थी।

वहीं, देहरादून जिले में स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी और चकराता में भी दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई थी, जिसका बाहर से पहुंचे सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। देर शाम तक केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी थी, जिसके चलते केदारपुरी में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी थी। यहां पर सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे तापमान माइनस 11 डिग्री दर्ज किया गया।

उधर, उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी के आसपास बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से तापमान ने फिर गोता लगाया। यमुनोत्री धाम में दोपहर बाद से बर्फबारी का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह देर शाम तक जारी रहा। वहीं, क्षेत्र में बारिश होने से कड़ाके की ठंड के चलते लोग सुबह से ही घरों में दुबके रहे।

यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव सहित गीठ पट्टी के 12 गांवों के साथ ही जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले राडी ओरक्षा बैंड क्षेत्र में बर्फबारी हुई, वहीं निचले इलाकों में रिमझिम बारिश होने से शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। उधर, सरबडियार पट्टी के आठ गांव और ठकराल पट्टी के पांच गांव क्षेत्र में भी बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र और गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने से दोपहर में तापमान अधिकतम तापमान माइनस तीन और न्यूनतम माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हर्षिल में अधिकतम तापमान एक डिग्री और न्यूनतम माइनस नौ डिग्री दर्ज किया गया।

चकराता और मसूरी में सीजन की दूसरी बर्फबारी

सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्र लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी रुक-रुक कर लगातार देर शाम तक जारी रही, जिससे एक इंच तक बर्फ जम चुकी थी। चकराता में इस सीजन की यह दूसरी बर्फबारी थी। उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी सुबह से ही जहां बादल छाए हुए थे, वहीं दोपहर बाद बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में और गिरावट आ गई और कड़ाके की ठंड पड़ने लगी। मसूरी में भी यह सीजन की दूसरी बर्फबारी थी।

नीती और माणा घाटी में नदी, नाले और झरने जमे

चमोली जनपद में मौसम ने सोमवार को करवट बदली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि चीन बार्डर के आखिरी गांव नीती और माणा घाटी में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे निचले क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। नीती घाटी में नदी, नाले, झरने जम गए हैं। दोपहर बाद निचली चोटियों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे।

Loading

About The Author


Spread the love