नव्य भारत फ़ाउंडेशन और सशक्त स्पेशल स्कूल के मिशन अपर्णा शक्ति के तहत दिव्यांगजन सेमिनार में बोले वक्ता
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। नवरात्र पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) और सशक्त स्पेशल स्कूल, बालावाला के मिशन अपर्णा शक्ति के तहत आयोजित दिव्यांग जन सेमिनार में दिव्यांगों से धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया।



सेमिनार की मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, देहरादून की कोआर्डिनेटर साध्वी सुश्री अरुणिमा भारती ने दिव्यांग जन को धर्म के मार्ग पर प्रशस्त होने का संदेश देते हुए कहा, आपको धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भी कुछ समय देना चाहिए। पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बाधा मुक्त वातावरण विषय पर संबोधित किया और दिव्यांगजनों को दिव्य अंग धारण करने वाला प्रभु की सबसे सुंदर कृति बताया।
सेमिनार की अध्यक्षता सशक्त स्पेशल स्कूल की उपनिदेशक ऊषा राणा ने किया। उन्होंने सेमिनार में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए आभार जताया और बताया कि दिव्यांगजनों के लिए नव्य भारत फ़ाउंडेशन द्वारा विशेष निशुल्क परामर्श कैंप निरंतर आयोजित करवाया जाता है। इस मौके पर साध्वी जाह्नवी भारती, डॉ. साक्षी, शिवांश उनियाल, शताक्षी उनियाल, ओशियन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता त्रिपाठी, गीता, नितिन आदि मौजूद रहे।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश