उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन महाकुंभ में परिवार संग किया पवित्र स्नान
बेबाक दुनिया ब्यूरो
महाकुंभ नगर। मां बिशनी देवी, पत्नी गीता धामी और बेटे प्रभाकर धामी के साथ रविवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सुबह पवित्र त्रिवेणी पर डुबकी लगाई। धामी ने पहले मां को संगम के जल से स्नान कराया फिर पत्नी और बेटे संग डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया।

धामी ने संगम में स्नान की जानकारी अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मां को स्नान कराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री परिवार के साथ नाव में बैठकर त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां पहले पूजा अर्चना की फिर पवित्र स्नान किया। एक्स पर उन्होंने मां, पत्नी और बेटे के साथ स्नान की तस्वीरें भी शेयर की हैं। कंधे पर जनेऊ धारण किए सीएम धामी सनातनी वेशभूषा में नजर आए।

कहा, सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक महाकुंभ में मां को स्नान कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा, महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति की विशालता का एक प्रतीक सूत्र है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “आदिकाल से अध्यात्म, ज्ञान व आस्था के पवित्र संगम ‘महाकुंभ’ में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और प्रभु से प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।”


More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश