July 15, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

प्रदूषण कम करने के लिए राजधानी में ड्रोन से पानी का छिड़काव

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। राजधानी में दीपावली पर पटाखों की गूंज और जमकर होने वाली आतिशबाजी के बीच प्रदूषण का स्तर न बढ़े इसको देखते हुए सरकारी अमला जुट गया है। कई इलाकों में ड्रोन से पानी का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है।

दिवाली के मद्देनज़र प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देहरादून जिले की छह जगहों को संवेदनशील की श्रेणी में चिह्नित किया है। इन जगहों पर बोर्ड ने ड्रोन के मार्फत पानी का छिड़काव शुरू करा दिया है। चिह्नित छह स्थानों में राजधानी देहरादून के चार और ऋषिकेश के दो स्थान शामिल हैं।

ड्रोन से पानी के छिड़काव की शुरुआत बृहस्पतिवार को देहरादून के घंटाघर से की गई। इसके बाद आईएसबीटी, जोगीवाला और नेहरू कालोनी में ड्रोन से पानी का छिड़काव कराया गया। बोर्ड के मुताबिक, जिले की छह जगहों को प्रदूषण के लिहाज़ से हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। इन जगहों पर दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

Loading

About The Author


Spread the love