June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

मीडियेशन न्याय के लिए सबसे अच्छा विकल्प : जस्टिस सीकरी

Spread the love

इक्फाई विवि में आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय मीडियेशन प्रतियोगिता संपन्न

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। आज के वैश्विक एवं आर्थिक दौर में मध्यस्थता विवाद निपटारे का सबसे किफायती एवं आसान तरीका है। मीडियेशन में दोनों ही पक्षों के हितों को सुनिश्चित किया जाता है और यह कई मामलों में न्याय वितरण की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली होती है।

उपरोक्त बात रविवार को राजधानी स्थित इक्फाई विवि में आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय मीडियेशन प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अर्जुन कुमार सीकरी ने कहीं। कहा, आज के वैश्विक एवं आर्थिक दौर में मध्यस्थता विवाद निपटारे का किफायती और आसान तरीका है। मीडियेशन में दोनों ही पक्षों के हितों को सुनिश्चित किया जाता है।

विवि के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) राम करण सिंह ने प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा, जीतना या हारना नहीं, बल्कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही महत्वपूर्ण है। उधर, प्रतियोगिता कानून के छात्रों में वैकल्पिक विवाद निस्तारण के प्रति मजबूत समझ पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से बड़ी संख्या में कानून के छात्रों को मध्यस्थ प्रक्रिया के गुर सीखने का अवसर भी मिला।

ये रहे विजेता

फाइनल राउंड में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मुंबई एवं जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम को विजेता घोषित किया गया, जबकि आर्मी इंस्टीट्यूट आफ लॉ मोहाली एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में देशभर के कई विश्वविद्यालयों की 24 टीमों ने हिस्सा लिया था।

ये रहे मौजूद

विवि कुलसचिव डॉ. आरसी रमोला, डीन डॉ. तपन कुमार चंदोला, डॉ. मोनिका खरोला और मोनिका कोठियाल आदि।

Loading

About The Author


Spread the love