धर्मनगरी हरिद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों ने फांसी लगाकर जान दी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार जिले में बुधवार को सुबह उस समय सनसनी मच गई जब मां और बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती मिलीं। जान देने की अभी तक की कोई वाजिब वजह पुलिस नहीं ढूंढ पाई है।

धर्मनगरी हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में सुबह नौ बजे मां और बेटी के फांसी लगाकर जान देने के मामले में शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जान देने के कारणों की जांच में जुट गई है। श्यामपुर पुलिस के मुताबिक, गैंडीखाता के नौरंगाबाद में रहने वाली विमला और उनकी 20 वर्षीय बेटी ने फांसी लगा ली।
हादसे का पता तब चला, जब स्कूल से बच्चे छोड़कर एक महिला घर पहुंची और कमरा बंद मिला, जिस पर उसने खिड़की से पर्दा हटाया, तो मां-बेटी को फांसी पर लटका देखा। इसके बाद उसने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटके शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। बताया, अभी तक किसी ने तहरीर भी नहीं दी है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से दोनों के जान देने की वजह की तलाश कर रही है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश