बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तरकाशी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही। कहीं कहीं तो तापमान माइनस डिग्री के नीचे चले जाने से नदी और झरने का पानी जम गया। उधर, हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है।


यमुनोत्री धाम में आसपास की सहायक नदी और प्राकृतिक झरने तापमान के माइनस डिग्री पर पहुंचने से जम गए। इस दौरान यमुनोत्री धाम में निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों को दोपहर तक धूप का इंतजार करने के बाद काम शुरू करना पड़ रहा है। गरुड़ गंगा का पानी भी जमने लगा है। उधर, रविवार को हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। दोपहर बाद शुरू हुई हल्की बर्फबारी देर शाम तक जारी है। इससे आसपास कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश