बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। चार धामों के कपाट खुलने की तिथियों की घोषणा के बाद अब द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथियों का भी सोमवार को पंचांग गणना के बाद एलान किया गया।
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने का एलान सोमवार को मंदिर समिति के पुजारियों ने पंचांग गणना के बाद की। पुजारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक, मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान से दो मई को खोले जाएंगे। वहीं, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलने का एलान भी सोमवार को किया गया। मंदिर समिति के पुजारियों ने पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना से मंदिर के कपाट खुलने की तिथि 21 मई घोषित की।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश