June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

देवभूमि की वादियों में ये कैसी अवैध खेती, ड्रग्स की खुलती है राह, अब चला डंडा

Spread the love

उत्तराखंड के सुदूर उत्तरकाशी में सीएम धामी की ड्रग्स फ्री देवभूमि को पलीता लगाने वालों को कप्तान सरिता डोबाल ने सिखाया सबक, नष्ट कर डाली 40 नाली खेती

जिन खेतों में मंडुआ और झंगोरा जैसे मोटे अनाज की फसल लहलहानी चाहिए, वहां हेरोइन, स्मैक और ब्राउन शुगर जैसे घातक ड्रग्स तैयार करने में काम आने वाली अफीम उगाई जा रही है। देवभूमि उत्तराखंड में लहलहाई जा रही अफीम की खेती मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ड्रग्स फ्री देवभूमि मुहिम को भी पलीता लगा रही है। हालांकि, उत्तरकाशी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के नेतृत्व में धरासू पुलिस अफीम की अवैध खेती को निरंतर नष्ट करती जा रही है। बीते एक सप्ताह में पुलिस टीम ने उत्तरकाशी के अलग-अलग गांव और तोक में 40 नाली में उगाई जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। साथ ही नागरिकों को अवैध खेती के नुकसान और इसके कानूनी प्राविधान के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। क्योंकि, इस तरह के कृत्य में दोषी पाए जाने पर 20 वर्ष तक की सजा का प्राविधान है।

धरासू थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार 03 अप्रैल को उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर सिरा गांव के टिपरा तोक 25 नाली (0.5 हेक्टेयर) और इससे पहले 31 मार्च को बनचौरा क्षेत्र के जेष्टवाड़ी गांव के मलाड़ी व देवीदार तोक में 15 नाली (0.3 हेक्टेयर) भूमि पर उगाई जा रही अफीम की खेती को नष्ट किया गया। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक शत प्रतिशत अफीम की खेती को नष्ट नहीं कर दिया जाता। यह कार्रवाई राजस्व विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप की जा रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अलावा थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह मान, राजस्व उपनिरीक्षक (बनगांव दशगी क्षेत्र) विजयपाल सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक (रमौली दशगी क्षेत्र) विकास सेमवाल, पुलिस टीम थाना धरासू और छाम (टिहरी) के विभिन्न कर्मी शामिल रहे।

 

Loading

About The Author


Spread the love